‘मिडिल ऑर्डर में खेलें शुभमन गिल’, टेस्ट टीम से जुड़े सूर्यकुमार! श्रेयस ने सिराज को कार्ड्स से दिखाया ‘जादू’

By: RajeshM Tue, 23 Nov 2021 12:07:17

‘मिडिल ऑर्डर में खेलें शुभमन गिल’, टेस्ट टीम से जुड़े सूर्यकुमार! श्रेयस ने सिराज को कार्ड्स से दिखाया ‘जादू’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दाएं हाथ के युवा ओपनर शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वे इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के कारण वहां नहीं खेल पाए थे। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे का मानना है कि अगर इस सीरीज में शुभमन मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी करें तो इससे भारतीय टीम को काफी फायदा होगा। जतिन के मुताबिक अगर एक ओपनर को भारतीय परिस्थितियों में मिडिल ऑर्डर में खिलाया जाता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। परांजपे ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा कि मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि टीम सलेक्शन में लचीलापन होना चाहिए।

मुझे वास्तव में लगता है कि शुभमन को मध्यक्रम में खिलाने से टीम को फायदा होगा। थोड़ा-बहुत लचीलापन हमेशा ही अच्छा होता है। मुझे नहीं लगता है कि भारत में इससे ज्यादा फर्क पड़ने वाला है क्योंकि विदेशों में आपको स्पेशलिस्ट के साथ ही जाना होता है। अगर शुभमन मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं तो ये रणनीति कारगर साबित हो सकती है क्योंकि एसजी बॉल की चमक काफी जल्दी खत्म हो जाती है। लोकेश राहुल ने भी मिडिल ऑर्डर में सफलता हासिल की थी और शुभमन भी उसी तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस सीरीज में नियमित ओपनर रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में राहुल और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।


shubman gill,suryakumar yadav,shreyas iyer,mohammed siraj,jatin paranjpe,sports news in hindi ,शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, जतिन परांजपे, हिन्दी में खेल समाचार

सूर्यकुमार को इस साल इंग्लैंड दौरे पर भी भेजा गया था

पहले टेस्ट के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम कानपुर पहुंच चुकी हैं। भारत ने टीम तो काफी पहले घोषित कर दी थी, लेकिन अब बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इसमें शामिल कर लिए गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोलकाता में आखिरी टी-20 मुकाबला जीतने के बाद सूर्यकुमार भी कानपुर पहुंचे हैं। फिलहाल बीसीसीआई ने सूर्यकुमार को लेकर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। यह भी नहीं पता है कि उन्होंने किसी को रिप्लेस किया है या फिर अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में जुड़े हैं। सूर्यकुमार को इस साल इंग्लैंड दौरे के बीच में ही वहां भेजा गया था। वे टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

माना जा रहा है कि टीम में मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है और सूर्यकुमार यह भरपाई कर सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 में फिफ्टी जमाई थी। सूर्य ने अब तक 11 टी20 मैच में 244 रन बनाए हैं। सूर्य ने 77 फर्स्ट-क्लास मैच में 5326 रन बनाए हैं। इनमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वे घरेलू क्रिकेट में मुंबई और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि भारत को पहले टेस्ट में विराट कोहली की सेवाएं नहीं मिलेंगी। कप्तानी अजिंक्य रहाणे के पास है।


shubman gill,suryakumar yadav,shreyas iyer,mohammed siraj,jatin paranjpe,sports news in hindi ,शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, जतिन परांजपे, हिन्दी में खेल समाचार

श्रेयस अय्यर की मैजिक ट्रिक से हैरान रह गए मोहम्मद सिराज

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कार्ड की मैजिक ट्रिक आती है और इस बार उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हैरान कर दिया। सिराज ने जैसे ही पत्ता खोला तो वे दंग रह गए। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस, सिराज से एक कार्ड सलेक्ट करने के लिए बोलते हैं और कहते हैं कि सभी को दिखाओ और मुझे भी दिखाओ। ये कार्ड होता है हुकुम (spades) की चौगी। सिराज साथ खड़े रितुराज गायकवाड़ और कैमरे के सामने यह कार्ड दिखाते हैं। श्रेयस भी इसे देखते हैं। इसके बाद श्रेयस कार्ड को सिराज से हाथ में रखने के लिए बोलते हैं। सिराज कार्ड को हाथों के बीच दबा लेते हैं।

फिर श्रेयस एक कार्ड गड्डी में से निकालते हैं और उसको सिराज के हाथ पर घुमाते हैं। श्रेयस दिखाते हैं ये पत्ता जोकर है। कुछ सैकंड सिराज के हाथ पर पत्ता घुमाने के बाद जब वे ऊपर के पत्ते को खोलते हैं तो सिराज समेत बाकी खिलाड़ी आश्चर्य में पड़ जाते हैं। इसके अलावा जब सिराज हाथ वाला पत्ता देखते हैं तो वे और भी ज्यादा हैरान रह जाते हैं, क्योंकि दोनों पत्तों की अदला बदली हो गई है। यानी चौगी की जगह जोकर और जोकर की जगह चौगी। हैरान सिराज गेम ही छोड़कर चले जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं मिलेगी जगह! सलमान बट ने दी यह सलाह, की द्रविड़ की तारीफ

# राजस्थान : पुनर्गठन के बाद हो गया पड़ोसी राज्यों में सबसे बुजुर्ग मंत्रिमंडल, औसत आयु में हुआ 3.8 साल का इजाफा

# मक्के की रोटी के साथ लें पालक साग का मजा, सर्दियों में स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

# Vastu Tips : अपने व्यवहार के अनुसार करें रंगों का इस्तेमाल, जीवन में आएगी सकारात्मकता

# बालों की सेहत और खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करें पपीते से बने ये हेयर मास्क, जानें कैसे करें तैयार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com